साल को वो दिन आ गया है. वो दिन, जब Couples Date करेंगे और Singles Update. फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर Singles के Memes और Couples की तस्वीरों के बीच जंग छिड़ेगी और बजरंग दल की कुछ हरकतें फिर से वायरल होंगी.
1. ख़ुद के साथ Date पर जाओ
दूसरों के साथ दिनभर वक़्त बिताते हो, ज़रा वक़्त अपने साथ भी निभाना बनता है

2. अपनी पसंदीदा डिश ऑर्डर करो
कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है तो पेट ख़ुश करने के लिए बिरयानी, छोले भटूरे या फिर गोल गप्पे नोश फ़रमाओ.

3. मम्मी-पापा से बात करो
मां को ज़्यादातर बच्चे फ़ोन कर ही लेते हैं पर पापा से कम बात होती है. तो मम्मी से बात करके पापा से भी बात कर लेना और बताना कि तुम उन्हें कितना याद करते हो.

4. अगर घर पर रहते हो तो मम्मी-पापा को कस के गले लगाना
आख़िरी बार मम्मी-पापा को गले कब लगाया था? याद नहीं न? तो आज ये काम कर लेना.

5. अपने किसी जिगरी दोस्त को Valentine’s Day Surprise दो
उसके घर का एड्रेस तो होगा ही तो बस कोई भी पसंदीदा तोहफ़ा या खाने की चीज़ भिजवा दो.

6. किसी अजनबी को देखकर यूं ही मुस्कुरा दो
वो भी मुस्कुरा देगा/देगी और मुस्कुराहटों से दुनिया और हसीन बन जाएगी.

7. पसंदीदा गाने पर आईने के सामने सोलो डांस
अगर डांस नहीं भी आता तो क्या हुआ? कर लेना अच्छा महसूस करोगे.

8. खाना बनाने वाले भैया/दीदी को चाय बना के पिलाओ
वो रोज़ मन/बेमन से तुम्हारे लिए काफ़ी कुछ करते हैं आज उन्हें भी हल्का सा प्यार दिया जा सकता है.

9. जिन बातों के लिए आप शुक्रगुज़ार हैं उसकी लिस्ट बनाओ
कोई प्रियतम नहीं है तो क्या हुआ? आपके पास बहुत कुछ है, सोचिए और एक लिस्ट तैयार करो.

10. किसी पुराने दोस्त को यूं ही याद करिए
ज़िन्दगी में हम आगे बढ़ते हैं और दोस्त पीछे छूट जाते हैं किसी पुराने दोस्त को फ़ोन कर लो.

11. ख़ुद के लिए कुछ ख़रीदो
चाहे महंगी शर्ट हो या कोई कलम पर ख़ुद पर ख़र्च करो

12. रात में कोई बढ़िया से कॉमेडी फ़िल्म देखो
चाहे ‘अंदाज़ अपना अपना’ हो या ‘हेरा फेरी’ या फिर ‘गोलमाल’ देख लेना, अत्यंत खु़शी मिलेगी

ख़ुद से मोहब्बत नहीं है तो इस दिन से ख़ुद से मोहब्बत करना सीखो. याद रखो, तुम सही हो तो सब सही है.




